हल्द्वानी में प्रशिक्षण ले रहे वन दरोगाओ का चम्पावत जिले के भिंगराड़ा वनक्षेत्र में छिल्का गुलिया पौधालय में कराया प्रशिक्षण।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में प्रशिक्षण ले रहे वन दरोगाओ का चम्पावत जिले के भिंगराड़ा वनक्षेत्र में छिल्का गुलिया पौधालय में कराया प्रशिक्षण।

भिंगराड़ा (चम्पावत)। हल्द्वानी प्रशिक्षण अकादमी द्वारा वन विभाग भिंगराड़ा में हल्द्वानी अकादमी द्वारा रविवार को भिंगराड़ा रेंज का दौरा किया गया जिसमें छिल्का/गुलिया नर्सरी में पौधों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कोर्स कोर्डिनेटर राजेन्द्र सिंह बिष्ट एसडीओ सेवा निवृत्त द्वारा भ्रमण कराया जा रहा है। जिसमें आज वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया द्वारा छिल्का गुलिया नर्सरी पौधालय आदि वनो के बारे  जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गयी ।

इस दौरान वन दरोगा उत्तम नाथ गोस्वामी, नर्सरी प्रभारी ललिता भण्डारी व नर्सरी चौकीदार थे। उक्त कार्यक्रम में में यशवंत सिंह कुंवर, देवी दत्त, प्रहलाद सिंह, केशव दत्त जोशी, बलदेव जोशी, शंकर सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page