वनों को बचाने की मुहिम में आगे आ रही है वनपंचायते, ग्रामीणों का भी लगातार मिल रहा हैं सहयोग वन पंचायत सरपंचो के सम्मेलन का दिखाई देने लगा हैं असर।
देवीधुरा (चम्पावत)। वनों को आग से बचाने के लिए डीएफओ नवीन चन्द्र पन्त द्वारा आयोजित किये गए वन पंचायत सरपंचों के सम्मेलन का असर अब जमीन में दिखाई देने लगा है जहाँ वन पंचायतों के सरपंच ग्रामीण जन सहयोग से वनों को बचाने की मुहिम में जूट हुए है । वन पंचायत गहतोड़ा ने चीड़ बाहुल्य क्षेत्र से पिरूल एकत्र कर उसे भींगराडा भेज जा रहा है। वह क्षेत्राधिकारी कैलाश चन्द्र गुणवंत द्वारा लगातार वन पंचायत सरपंचों से सीधा संवाद स्थापित किये जाने से वनों को वनाग्नि से बचाने में नागरिक सहयोग मिल रहा है ।