भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का टनकपुर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का टनकपुर आगमन पर जोरदार खैरमकदम किया गया हुआ । वही उन्होंने टनकपुर मे मन की बात कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और पुष्कर सिंह धामी की जोड़ी के द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे है।विगत कई वर्षों से लंबित जमरानी बांध परियोजना जिसके लिए मैने स्वयं हल्द्वानी की जनता को साथ लेकर आंदोलन किए। आज पुष्कर सिंह धामी व नरेंद्र मोदी के प्रयासों से तमाम योजनाए जनता को समर्पित होने जा रही है। इसके अलावा जनपद चंपावत के लिए भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं। जैसे टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन जिसका सर्वे अंतिम चरणों पर है, और इसके साथ ही टनकपुर में आईएसबीटी का निर्माण धामी सरकार द्वारा कराया जा रहा है, टनकपुर में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का निर्माण भी अंतिम चरणों पर है। ऑल वेदर रोड आज टनकपुर से लेकर धारचूला मुनस्यारी तक लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है ,और इसके साथ ही आज ऑपरेशन सिंदूर हमारे भारत की सेना के शौर्य और साहस को प्रदर्शित कर रहा है और सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर देश के आम नागरिक भाग ले रहे हैं। परंतु कांग्रेस के कुछ तथाकथित बड़े नेता इसमें भी राजनीति देख रहे हैं और तिरंगा यात्रा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना सशक्त हुई है और दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने में सक्षम है। इस बात से पूरा देश गौरवान्वित है। आज नरेंद्र मोदी और धामी की जोड़ी उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है और इसके परिणाम हमें धरातल पर भी दिखाई दे रहे हैं। इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनसे विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से संगठन के लिए बढ़-चढ़कर पूर्ण मनोभाव के साथ कार्य करने को कहा।
टनकपुर पहुंचने पर पूर्व जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर आदि के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रोहताश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार , मण्डल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, शशांक गोयल, मुकेश जोशी, कुमुद जोशी, हरीश हैसियत, शैलेन्द्र सिंह, कुमुद जोशी, हरीश कालोनी, हंसा जोशी, उर्मिला चंद, दिनेश प्रजापति, धर्मपाल सहित तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।