पूर्व सीएम हरीश रावत एवं पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल दो दिनी दौरे में 21 अप्रैल को आएंगे लोहाघाट, सुसुप्तावस्था में पड़ी कांग्रेस की बैटरी चार्ज करेंगे हरीश रावत।

खबर शेयर करें -

पूर्व सीएम हरीश रावत एवं पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल दो दिनी दौरे में 21 अप्रैल को आएंगे लोहाघाट, सुसुप्तावस्था में पड़ी कांग्रेस की बैटरी चार्ज करेंगे हरीश रावत।

लोहाघाट। पूर्व सीएम हरीश रावत एवं पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल अपने दो दिनी भ्रमण में लोहाघाट आ रहे हैं।लोहाघाट क्षेत्र को अपना मायका मानने वाले हरीश रावत भले ही राजनीति के अवसान में खड़े हैं लेकिन इस क्षेत्र के लोगों में वे काफी सम्मान एवं उत्तराखंड के काबिल नेता के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। श्री रावत अपने भ्रमण के दौरान सुई गांव के देवस्थल में काली कुमाऊं के प्रसिद्ध एवं अपनी विशिष्ट सुर-लय-ताल के लिए उत्तराखंड में अलग पहचान बनाने वाले यहां के पुरुष व महिला होल्यारों को आज के बदलते सामाजिक परिवेश के बावजूद भी अपने पूर्वजों की इस होली की विरासत को जीवन्त रखे हुए हैं। उनको श्री रावत सम्मानित करने के साथ उन्हें “उत्तराखंड का सांस्कृतिक जागरण का अग्रदूत” की भी संज्ञा देंगे।

श्री रावत के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ख़ासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि श्री रावत की यहां के लोगों में ऐसी गहरी पैठ है कि उनके कार्यकाल में यहां हुए उल्लेखनीय विकास के कार्य आज भी गवाह बने हुए हैं। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के अनुसार श्री रावत एवं श्री कुंजवाल के भव्य स्वागत की तैयारियाँ की जा रही है। उधर सुई गांव में कार्यक्रम के संयोजक भुवन चौबे उर्फ भुप्पी के अनुसार श्री रावत भले ही यहाँ सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां के लोग,महिलाएं तथा मौजूदा सरकार से खफा लोग कार्यक्रम में अपनी भारी उपस्थिति देकर श्री रावत को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं।

(गणेश दत्त पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)

Breaking News

You cannot copy content of this page