टनकपुर खटीमा हाइवे पर ग्राम बिचई के नजदीक 17 वर्षीय किशोर की हुई मौत की सीबीसीआईडी जाँच कराये जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल नें एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर खटीमा हाइवे में 17 वर्षीय अमोश की मौत की सी०बी०सी०आई०डी० जाँच कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों नें पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा। जिसमें उन्होंनें मामले का निष्पक्ष खुलासा किये जाने की मांग कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने की मांग की हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल नें बताया 07 सितम्बर की शाम को 17 वर्षीय अमोश घर से अपनी किशोरी मित्र को छोड़ने के लिए निकला, लेकिन 08 सितम्बर को उसका शव अति व्यस्त हाइवे पर सड़क किनारे मिला। जिसे पुलिस द्वारा दुर्घटना और परिजनों द्वारा हत्या की आशंका करार दिया जा रहा हैं। उन्होंनें कहा घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी घटनाक्रम का खुलासा नही हो पाया है। मृतक के परिजनों ने जो भी पुलिस को बताया है उसके अनुसार भी हत्या की संभावना बनती है। मृतक के परिजन पुलिस जाँच से संतुष्ट नहीं है। उन्होंनें राज्यपाल से गुहार करते हुए कहा यह मामला शहर के व्यस्त हाईवे की घटना है। जहाँ अनेकों सी०सी०टी०वी० व पुलिस द्वारा हाईवे में लगाये गये कैमरे भी है। उन्होंनें कहा हमने राज्यपाल से इस केस की विवेचना सी०बी०सी०आई०डी० को सौंपनें की मांग की हैं। ताकि इस मामले का पर्दाफाश होकर इस घटना का खुलासा हो सके, और पीड़ित परिवार को समय से न्याय मिल सके।
इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के अलावा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद बड़ेला, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सूरज मिश्रा, साहिल गिरी, दीपक बेलवाल, खीम सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद कोहली, सौरभ गिरी, दीपक नाथ, अमित भट्ट, आसिफ खान, मो0 आदिल, शाहबेज अंसारी, सनी सिद्दीकी, नरेन्द्र रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।