कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने संभाला मोर्चा, नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में कांग्रेस पूर्व विधायक हैमेश खर्कवाल द्वारा भारी संख्या में समर्थकों के साथ विष्णुपुरी कॉलोनी में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई, नुक्कड़ सभा के दौरान भारी संख्या में वार्ड वासियों ने वक्ताओं के संबोधन को सुना संबोधन के दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार कितना भी जोर लगा लें कांग्रेस को जीतने से रोका नहीं जा सकता।