टनकपुर में मधुमक्खीयों के हमले से चार लोग बुरी तरह घायल, उपजिला अस्पताल में उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मधुमक्खीयों के झुण्ड नें रेलवे क्रोसिंग के समीप तमाम लोगों पर हमला कर दिया, हमले में चार लोग बुरी तरह जख़्मी हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे क्रोसिंग के नजदीक अचानक मधुमक्खीयों का झुण्ड आ गया और सड़क में आवागमन कर रहें लोगों में भगदड़ मच गयी। इसी दौरान मधुमक्खीयों का झुण्ड चार लोगों पर चिपक गया। बमुश्किल स्थानीय लोगों नें धुएं और कंबल की मदद से चारो लोगों को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया।
डॉ जितेंद्र जोशी नें बताया मधुमक्खीयों के हमले से घायल 55 वर्षीय बालक राम पुत्र राम भरोसे निवासी वार्ड 4 टनकपुर, 64 वर्षीय मेवा राम पुत्र राम भरोसे वार्ड 11 विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर 27 वर्षीय उमेश प्रजापति पुत्र मेवा राम निवासी वार्ड 11 विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर और 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र प्रदीप कुमार सिविल लाइन्स बरेली यूपी को अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार जारी है और चारो की हालत स्थिर बनी हुई है।मेडिकल टीम में डॉ जितेंद्र जोशी के अलावा नर्सिंग ऑफिसर कुनाल ब्रदर, तनुजा मेहता, वार्ड व्वाय कर्मवीर आर्य, मुकेश कुमार और वार्ड आया राखी विष्ट मौजूद रहीं।
बताते चले इससे पूर्व भी मधुमक्खीयों नें शारदा घाट और रेलवे क्रोसिंग के नजदीक अन्य लोगों को भी घायल किया है।