खटीमा – 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

खबर शेयर करें -

खटीमा – 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

खटीमा (उधमसिंहनगर)। मनोहर लाल, कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशन में मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सिसैया सीमा चौकी मेलाघाट में 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन वाहिनी के डॉक्टर बी.बी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के नेतृत्व में किया गया। इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनकी दहलीज़ पर उपलब्ध कराना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना रहा। शिविर के माध्यम से कुल 170 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। ग्रामीणों को वायरल रोग, मौसमी रोग, तीव्र एवं दीर्घकालिक रोगों के लिए परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान डॉक्टरों ने ग्रामीणों को वर्षा मौसम में होने वाले सामान्य रोगों, संक्रमण एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया। साथ ही उन्हें अपने दैनिक जीवन में संतुलित आहार, स्वच्छता, शारीरिक सक्रियता एवं योगाभ्यास को अपनाने की सलाह दी गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे चिकित्सा शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होते हैं। डॉ. बी.बी. सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सीमावर्ती जनता के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी उत्थान हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें। इस अवसर पर श्री दीपक पूर्व प्रधान, निरीक्षक मोहर सिंह, मुख्य आरक्षी विकास, प्रवेश, स्थानीय ग्रामीण एवं बल के अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page