एस.एस.बी. पंचम वाहिनी द्वारा चम्पावत जिले के चूका में लगाया गया निःशुल्क पशु चिकिसा शिविर
टनकपुर (चम्पावत)। अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट के नेतृत्व में पंचम वाहिनी एस.एस.बी. चम्पावत के द्वारा खेत समवाय के चूका गाँव में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. जयंत कुमार, कमांडेंट (पशु चिकित्सक) द्वारा लगभग 13 ग्रामीणों के 25 पशुओ को जाँच करके निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया ।
पशु चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ. जयंत कुमार, कमांडेंट (पशु चिकित्सक) ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव मे जहाँ पशु चिकित्सा हेतु अस्पताल की व्यवस्था नहीं हैं, प्रत्येक माह मे पंचम वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दो बार निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर (OPD) लगाया जायेगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र की स्थानीय जनता को सम्पूर्ण रूप से चिकित्सा शिविर मे लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक सामान्य बुद्धि राम, सहायक उप-निरीक्षक (Vety.) रामेश्वर दयाल एवं अन्य एस.एस.बी. के जवान उपस्थित रहे ।