जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने चम्पावत जिला मुख्यालय मे नशे के खिलाफ चलाया अभियान, एडीएम को ज्ञापन सौप जिले को नशामुक्त घोषित किये जाने की करी मांग।
चम्पावत। जिला मुख्यालय मे जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने एक निजी स्कूल मे नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाते हुए बच्चों को नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों व इसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात् उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौप जिले को नशामुक्त घोषित किये जाने की मांग की । मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मे जनपद चंपावत को पूर्ण नशा मुक्त घोषित किए जाने की मांग की गई। जिसकी शुरुआत जनपद चंपावत से करने की मांग की गई। अध्यक्ष नवीन पंत ने बताया मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है नशा मुक्त उत्तराखंड 2025। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ मदन सिंह महर, संरक्षक भुवन चंद्र पाण्डेय और अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सूरज भारद्वाज द्वारा किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष बसंत पुनेठा, महेश पाठक, कल्पना चंद, पद्मिनी दयाल, सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्य विद्यालय परिवार और छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।