अच्छी पहल – मानसून काल से पहले ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर, आज सेना, राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बंद पड़े नालों का किया संयुक्त निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

अच्छी पहल – मानसून काल से पहले ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर, आज सेना, राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बंद पड़े नालों का किया संयुक्त निरीक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। बरसात शुरू होनें में अभी लगभग डेढ़ से दो महीनों का समय शेष हैं। लेकिन मानसून काल से पहले ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। एसडीएम आकाश जोशी बरसात के दौरान किसी भी तरह की जल भराव की समस्या का रिस्क लेने के मूंड में नजर नहीं आ रहें हैं। उन्होंनें अभी से जल भराव संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सम्बंधित विभागों को समय से जल निकासी के इंतजाम किये जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सेना, राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बंद पड़े नालों का संयुक्त निरीक्षण किया और उन्हें खोलने के निर्देश दिए।

एसडीएम आकाश जोशी नें बताया आज सेना, राजस्व और सिंचाई विभाग के साथ बंद पड़े बरसाती नालों का निरीक्षण किया गया । उन्होंनें बताया 15 दिन के भीतर बंद पड़े नालों को खोले जाने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी।

इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी के अलावा सेना के उपकमान अधिकारी लें. कर्नल निमिष सांब्याल, सिंचाई विभाग के एसडीओ आर के यादव सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page