दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा ।

खबर शेयर करें -

दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा।

टनकपुर (चम्पावत)। दयानंद इंटर कॉलेज में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया हैं। जिसके अंतर्गत विद्यालय में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बताया कि जिस प्रकार एक शिशु के लिए मां की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मनुष्य को अपनी भावनाओं और अपनी बात समझने के लिए एक भाषा की आवश्यकता होती हैं। हिंदी एक प्रकार की ऐसी भाषा है जिसे हम सभी समझ सकते हैं और बोल सकते हैं। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं में आयुषी ,कीर्ति ,अक्षत, राशि आदि ने निम्नलिखित कविताओं- मेरी भाषा में तो जब तोता भी राम-राम जब करता है, हिंदी मेरी भाषा है हिंदी मेरी आशा है, हिंदी है मेरी मातृभाषा… घर घर जाकर बोली हिन्दी, मैं हूं हिन्दी, मैं हूं हिन्दी….आदि कविताओं के माध्यम से हिंदी के महत्व को बतलाया। विद्यालय के इस हिंदी कविता प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रबंधक मनुश्रवा आर्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडे तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page