टनकपुर में भूमि विवाद के स्थायी समाधान एवं रेलवे विभाग द्वारा हो रहे उत्पीड़न से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रभावितो ने सभासद वकील अंसारी के नेतृत्व मे एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में भूमि विवाद के स्थायी समाधान एवं रेलवे विभाग द्वारा हो रहे उत्पीड़न से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रभावितो ने सभासद वकील अंसारी के नेतृत्व मे एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे के भूमि विवाद के स्थायी समाधान एवं अतिक्रमण के नाम पर रेलवे द्वारा हो रहे उत्पीड़न से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रभावितो ने सभासद वकील अंसारी के नेतृत्व मे एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा । जिसमे उन्होंने इस मामले का स्थायी समाधान किये जाने की मांग की है।

प्रभावितो ने कहा रेलवे ‌द्वारा अतिक्रमण के नाम पर नोटिस देकर लगातार हमारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त सर्वे उपजिलाधिकारी, नगर पालिका एवं रेलवे विभाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ था, जिसमें नाप -जोख के बाद रेलवे ने अपनी सीमा निर्धारित की थी। उस समय रेलवे द्वारा कोई वैध नक्शा या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिससे यह सिद्ध हो सके कि विवादित भूमि रेलवे की है। नगर पालिका टनकपुर के पास इस भूमि का पूरा नक्शा मौजूद है और सर्वसम्मति से यह तय हुआ था कि यह भूमि राजस्व विभाग के अधीन है। इसके बावजूद दिनांक 22 मई को रेलवे के कुछ अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के बगैर अधिकृत हस्ताक्षर के नोटिस चस्पा कर गए। स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद रेलवे अधिकारी बिना जवाब दिए वहां से चले गए। उन्होंने कहा हम लोग पिछले कई दशकों से नगर पालिका टनकपुर को नियमित रूप से हाउस टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। बिजली पानी का मूल्य अदा कर रहे है, इसके बावजूद बार-बार हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते बीमार, बुजुर्ग और अत्यधिक कमजोर वर्ग के लोग सदमे मे है, ऐसे मे अगर कोई जन हानि होती है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित विभागों का होगा।

सभासद वकील अंसारी ने कहा पूर्व में हुए संयुक्त सर्वे के मुताबिक बाउंड्री वाल का निर्माण किये जाने, क्षेत्र में शांति, संविधान और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने, रेलवे विभाग को वॉर्ड नं.4 के नागरिकों को मानसिक और मौखिक रूप से परेशान करने से तत्काल रोकने की मांग उपजिलाधिकारी से करते हुए न्याय की गुहार लगायी गयी है।

इस दौरान सभासद वकील अंसारी के आलावा आनंदी देवी, राधा देवी, विमला देवी, रामपाल सिंह, कृष्ण पंत, सुरेश पंत, आरसी उप्रेती, कुसुम, भावना, हंसवती, वीरेंद्र सिंह कनवाल, ललित, हिम्मत सिंह, सुनीता, मीना पंत, सेवा राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page