मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र के बनबसा में एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में पूरे दिन किये गये जल निकासी के प्रबंध, मूसलाधार बारिश नें मचाई आफत
रविवार को बनबसा में खटीमा हाइवे के नजदीक हुए जल भराव को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में जेसीबी के द्वारा भारी बरसात के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था को देर शाम तक अंजाम दिया l दो दिन से आसमान से आफत के रूप में बरस रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन की मूसलाधार बारिश से बनबसा खटीमा हाइवे पर बनबसा के निचले इलाको में पानी भर गया l सूचना पर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में सिचाई विभाग और राजस्व की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची l जहां जेसीबी के द्वारा बड़े नाले का खुदान कर जल निकासी के प्रबंध किये गये l रविवार की देर शाम तक संयुक्त टीम का ये अभियान जारी रहा l
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के तहत जल भराव वाले क्षेत्रो में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है l जिसके तहत देर शाम तक जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किये गये l
इस दौरान सिचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता मुरारी के अलावा स्थानीय लोग, सिंचाई और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही l