बनबसा में हवस का दरिंदा नाबालिग के साथ दुराचार करने के बाद हुआ फरार, पुलिस नें तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपित को मुक्तेश्वर से किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

बनबसा में हवस का दरिंदा नाबालिग के साथ दुराचार करने के बाद हुआ फरार, पुलिस नें तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपित को मुक्तेश्वर से किया गिरफ्तार

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में एक दरिंदे नें 14 साल की किशोरी को जबरन अपनी हवस का शिकार बना लिया, परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंनें बनबसा थाने में तहरीर सौपी, जिसके बाद तत्काल हरकत में आयी पुलिस नें आनन फ़ानन में फरार आरोपित को मुक्तेश्वर जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध पास्को सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है, जहाँ दलित परिवार की किशोरी से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। मामला दो समुदायों के बीच होनें के कारण घटना प्रभावित क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बनबसा के बेलबंदगोठ में एक बहुत ही सनसनी खेज वारदात सामने आयी है। जहाँ दूसरे समुदाय के एक युवक नें दलित समाज की 14 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया, इस मामले के बारे में किसी को भी बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी आरोपित द्वारा दिए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। जिससे किशोरी खासी डरी सहमी रही। परिजनों को मामले का पता चलने पर उनके द्वारा गुरूवार को पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी और तुरंत एक्शन लेते हुए गुरूवार की देर रात ढाई बजे आरोपित को मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया। पड़ोसियों द्वारा बताया जा रहा है आरोपित द्वारा पहले भी इस तरह की वारदात किसी अन्य के साथ अंजाम दी जा चुकी है और उसके बाद ये तब भी फरार हो गया था। अब इसने फिर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।

सीओ शिवराज सिंह राणा नें मीडिया को बताया इस मामले की तहरीर बनबसा पुलिस को गुरूवार को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस नें तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपित 22 वर्षीय अफसार खान पुत्र स्व आफ़ताब निवासी नौगांव पकड़िया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी बेलबंदगोठ बनबसा जिला चम्पावत को मुक्ततेश्वर नैनीताल से गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध धारा 65(1), 351(3), bns एवं 3/4 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, का जगदीश कन्याल, उमेश राज और एसओजी से गणेश विष्ट व गिरीश भट्ट मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page