बनबसा में नारियों नें ही किया महिला ग्राम प्रधान का जूतों की माला पहनाकर अपमान, प्रधान संगठन नें एसडीएम कों सौंपा ज्ञापन l

खबर शेयर करें -

बनबसा में नारियों नें ही किया महिला ग्राम प्रधान का जूतों की माला पहनाकर अपमान, प्रधान संगठन नें एसडीएम कों सौंपा ज्ञापन

बनबसा (चम्पावत ) l बनबसा के ग्राम पंचायत गढ़ीगोठ गुदमी में अनुसूचित जन जाति की ग्राम प्रधान का गांव की महिलाओं द्वारा जूते चप्पलों की माला पहनाकर मानवीय संवेदनाओं का जमकर तिरस्कार किये जाने का मामला सामने आया हैं l ग्राम प्रधान कों जूतों की माला पहनाने का शर्मशार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं l इससे ग्राम प्रधान संगठन भड़क गया हैं l उन्होंनें शुक्रवार को टनकपुर एसडीएम कों ज्ञापन सौंप कर महिला ग्राम प्रधान कों न्याय प्रदान किये जानें और दोषियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं l अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंनें आंदोलन का परचम लहरानें का ऐलान किया हैं l

बताया जा रहा हैं कि आपदा के बाद राहत सामग्री वितरण को के मामले कों लेकर ग्रामीण महिलाये भड़क गयीं l ग्राम प्रधान के वहां पहुंचने पर उन्होंनें अभद्रता शुरू कर दी l जिसके बाद कुछ महिलाओं नें पहले से तैयार की गयीं जूतों की माला को जबरन ग्राम प्रधान के गले में डाल दिया l नरियों द्वारा ही नारी शक्ति का अपमान किये जाने का मामला वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं l

इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान नें मीडिया से रूबरू होते हुए बताया इस मामले में बनबसा थाने में नामजद तहरीर सौपी गयीं हैं और टनकपुर एसडीएम के दरबार में न्याय की गुहार भी लगायी हैं l उन्होंनें कहा प्रशासन से उन्हें न्याय की दरकार हैं l

वहीं दूसरी तरफ इस मामले से ग्राम प्रधान संगठन आक्रोषित हैं, उन्होंनें अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में एसडीएम टनकपुर कों ज्ञापन सौपकर पीड़ित ग्राम प्रधान कों न्याय दिलाने और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं l उन्होंनें कहा अगर अति शीघ्र इस मामले में कार्यवाही नहीं की गयीं तो समस्त ग्राम प्रधान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे l आख़िरकार बनबसा पुलिस नें इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं l

Breaking News

You cannot copy content of this page