टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हुड्डी नदी की बाढ़ नें कई ग्रामीणों की उपजाऊ ज़मीनो को काटा, एसडीएम नें किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हुड्डी नदी की बाढ़ नें कई ग्रामीणों की उपजाऊ ज़मीनो को काटा, एसडीएम नें किया निरीक्षण

 

टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत छीनीगोठ में बाढ़ की तबाही के बाद हुड्डी नदी का पानी तो उतर गया हैं, लेकिन उसके बाद तबाही का मंजर सामने आया हैं, बाढ़ नें कई किसानो की उपजाऊ क़ृषि योग्य भूमि का कटान कर दिया हैं, ग्राम पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य राजू मुरारी के मुताबिक दो दिन की बरसात नें ग्रामीणों का काफी नुकसान कर दिया हैं। उन्होंनें कहा एसडीएम आकाश जोशी नें शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया।

पूर्व वार्ड सदस्य राजू मुरारी नें बताया गुरूवार और शुक्रवार को हुई भारी बरसात से हुड्डी नदी पूरी तरह उफान पर आ गयी। जिससे गांव में बाढ़ से भी बदतर हालात हो गये। उन्होंनें बताया बाढ़ नें तमाम किसानों की उपजाऊ जमीन और फसलों को बर्बाद कर दिया। उन्होंनें प्रशासन से बाढ़ की तबाही का आंकलन कर प्रभावितो को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page