जिला मुख्यालय चंपावत के टीआरसी तथा भैरवा एवं टनकपुर टीआरसी में बनाई गई पार्किंग के हस्तांतरण की अति शीघ्र कार्यवाही किये जाने के जिलाधिकारी नें दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

जिला मुख्यालय चंपावत के टीआरसी तथा भैरवा एवं टनकपुर टीआरसी में बनाई गई पार्किंग के हस्तांतरण की अति शीघ्र कार्यवाही किये जाने के जिलाधिकारी नें दिए निर्देश

चम्पावत। जिले में मुख्यालय से लेकर छोटे-छोटे कस्बों में प्राधिकरण की धनराशि से वाहन पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जनपद के विभिन्न स्थानों रीठा साहिब, बनबसा, टनकपुर, पूर्णागिरि, लोहाघाट, जिला मुख्यालय चंपावत, किमतोली पाटी, देवीधूरा, खेतीखान, बाराकोट, पंचेश्वर, अमोडी, दिगालीचौड़, भिंगराड़ा, चौमैल, सिमलखेत, पुल्ला आदि विभिन्न स्थानों में पार्किंग बनेगी।प्राधिकरण से जिले के विभिन्न स्थानों में वर्तमान में वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य गतिमान है।

वर्तमान में टनकपुर चंपावत जिला मुख्यालय में निर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग का संचालन शीघ्र अति शीघ्र शुरू होगा, इस हेतु एक सप्ताह के भीतर हस्तांतरण व पार्किंग संचालन हेतु टेंडर जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा पार्किंग परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए।

इसके अतिरिक्त बैठक में बाराकोट,देवीधुरा, भैसर्ख, पाटी, लोहाघाट आदि स्थानों में प्रस्ताव तैयार कर एक सप्ताह में भेजें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए की पूर्व में पूर्ण निर्माण कार्यों के उपभोग प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि अवशेष धनराशि उन्हें शीघ्र आवंटित की जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के टीआरसी तथा भेरवा में व टनकपुर टीआरसी में पूर्ण हो चुकी मल्टी स्टोरी पार्किंग के हस्तांतरण की कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए है।

बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोहाघाट, चंपावत को निर्देश दिए की चंपावत जिला मुख्यालय तथा लोहाघाट में वेंडिंग जोन बनाए जाने हेतु स्थान चिन्हित करें।जिलाधिकारी ने कहा भविष्य में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पॉकेट पार्किंग बनाई जाए। बैठक में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन पार्किंगो के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये।

बैठक में जानकारी देते हुए कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया की माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत चंपावत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मल्टी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, उक्त पार्किंग की क्षमता 80 वाहनों की है, तथा इसमें स्वीकृत धनराशि 320.40 लाख है, जिसमें वित्तीय एवं भौतिक कार्य शत प्रतिशत हो चुका है तथा निविदा की कार्यवाही गतिमान है। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस लोहाघाट ने जानकारी देते बताया कि माननीय मुख्यमंत्री घोषणा नगर पालिका टनकपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 79 वाहनों की पार्किंग क्षमता है तथा उक्त परियोजना में 296.76 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसमें शत प्रतिशत वित्तीय एवं भौतिक कार्य किया जा चुका हैं तथा निविदा की कार्यवाही की जानी है।

इसके अतिरिक्त सीएनडीएस लोहाघाट द्वारा भी अवगत कराया 41 वाहनों की क्षमता वाले पर्यटक आवास गृह लोहाघाट परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण हेतु 291.09 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसके अंतर्गत 84 प्रतिशत इसमें वित्तीय प्रगति तथा शत प्रतिशत भौतिक प्रगति हो गई है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद लोहाघाट परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण जिसकी पार्किंग क्षमता 22 वाहनों की है, तथा जिसमें वित्तीय स्वीकृति 122.40 लाख है जिसमें से 70 प्रतिशत की वित्तिय प्रगति हो गई हैं। पर्यटक आवास गृह चंपावत परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण के संबंध में सीएनडीएस लोहाघाट ने अवगत कराया कि इस पार्किंग की क्षमता 64 वाहनों की है। जिसके लिए 433.59 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई जिसमें से 80 प्रतिशत वित्तीय प्रगति हुई है तथा 90 प्रतिशत भौतिक प्रगति की जा चुकी है साथ ही इनमे निविदा की कार्यवाही की जानी है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलड़िया, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ सहित वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page