खनन व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल नें एक घंटे का किया सांकेतिक मौन उपवास।
टनकपुर (चम्पावत)। विगत पांच दिनों से अपनी न्याय संगत मांग को लेकर टनकपुर तहसील परिसर में धरने में बैठे टनकपुर शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारी और खनन से जुड़े लोगों के समर्थन में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने आज एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास किया। कल शाम यूनियन को समर्थन देते हुए उन्होंनें 24 घण्टे के भीतर समाधान न होनें की दशा में मौन उपवास किये जाने का ऐलान किया था। जिसके तहत उन्होंनें आज एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास किया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद बड़ेला, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष साहिल गिरी, अशोक मुरारी, सतीश पांडे, अमित भट्ट सहित तमाम खनन कारोबारी मौजूद रहे ।











