टनकपुर और बनबसा में 76 वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया, स्कूली बच्चों नें रैली निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर और बनबसा में 76 वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया, स्कूली बच्चों नें रैली निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को टनकपुर बनबसा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर राजनैतिक, सरकारी संस्थानों के अलावा सामाजिक संगठनों के लोगों नें झंडा फहराया।

नगर पालिका नें गांधी मैदान और पालिका परिसर, भाजपा नें अपने कार्यालय कांग्रेस नें शास्त्री चौक, एसडीएम नें तहसील परिसर, सीओ नें कोतवाली परिसर, सीएमएस नें उपजिला चिकित्सा परिसर में झंडा रोहण किया।

गांधी मैदान टनकपुर में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा किया गया एवं आकाश जोशी, उपजिलाधिकारी पूर्णागिरी/प्रशासक नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार, धर्मानन्द पाण्डेय, हरीश भट्ट, पूरन मेहरा, रोहताश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, वैभव अग्रवाल, भगवत सरन, नव निर्वाचित सभासद दिनेश कुमार, दिलदार अली, वर्षा शर्मा, आशा भट्ट, कु० सब्या बाल्मिकी, चर्चित शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सविता बिष्ट एवं पालिका के लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चन्द व०लि०, हेमंत टण्डन ले०लि०, अनुराधा यादव क०लि०, हरी दत्त पंत एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page