टनकपुर मे एसडीएम आकाश जोशी की मौजूदगी मे अतिक्रमण पर चली रेलवे की जेसीबी, तमाम लोगों के आशियाने हुए जमीदोज।

खबर शेयर करें -

टनकपुर मे एसडीएम आकाश जोशी की मौजूदगी मे अतिक्रमण पर चली रेलवे की जेसीबी, तमाम लोगों के आशियाने हुए जमीदोज।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार की शाम लगभग चार बजे से सात बजे तक रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वर्षो से उस जगह पर निवास कर रहे लोगों के आशियानों पर रेलवे की जेसीबी गरजी। अमृत भारत योजना के अंतर्गत टनकपुर स्टेशन के विकास हेतु इस अभियान को चलाये जाने की जानकारी सामने आ रही हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद रेलवे स्टेशन का सौदर्यकरण कर इसका काया कल्प किये जाने की रेलवे अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि शनिवार को भी रेलवे द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की शुरुआत की गयी। लेकिन आधी अधूरी तैयारी, स्थानीय लोगों के विरोध और जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन के लिए ध्वस्ती करण अभियान को स्थगित किया गया। लेकिन आज सोमवार को रेलवे नें पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर रेलवे स्टेशन के सामने दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया।

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे गति शक्ति के अधीक्षण अभियंता विपुल माथुर नें बताया अमृत भारत योजना के अंतर्गत टनकपुर स्टेशन के विकास हेतु इस अभियान को एसडीएम आकाश जोशी की उपस्थिति मे चलाया गया। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने दाईं ओर बाई तरफ पूरी तरह से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, और रेलवे की ज़मीन को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराया गया। अब गति शक्ति के नेतृत्व मे टनकपुर के रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन के तहत सौन्दर्य करण काया कल्प किया जाएगा।

बताते चले रेलवे द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से उन तमाम लोगों के आशियाने जमीदोज हो गये, जिनके पास खुले आसमान के नीचे रहने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा हैं। आखिर ऐसे मे ये मजबूर जाएं तो कहाँ जाये, ये एक बड़ा सवाल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page