टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम नें बोहरागोठ से शारदा घाट तक आपदा का पर्याय बने नाले से हटाये लगभग एक दर्जन अतिक्रमण, आगे भी जारी रहेगा अभियान
टनकपुर (चम्पावत )। मंगलवार को एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम नें जल भराव की समस्या के समाधान के लिए मुख्य बरसाती नाले से तमाम अतिक्रमण को हटाया, वहीं उनके नेतृत्व में नाले को चौड़ा कर जल भराव की समस्या के समाधान की सार्थक पहल की जा रही हैं, आपदा की मार झेल चुके स्थानीय लोगों का इस अभियान में प्रशासन को पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा हैं l एसडीएम आकाश जोशी नें बताया ये अभियान जल भराव की समस्या का समाधान होनें तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय हैं कि आपदा राहत के दौरान जल निकासी में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी मंगलवार को भी जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश के तहत एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में जमकर गरजी, नाले पर बने तमाम अतिक्रमण को प्रशासन की टीम द्वारा ध्वस्त करते हुए नाले को चौड़ा और गहरा किया जा रहा हैं। इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्रशासन को मिल रहा हैं।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया बोहरागोठ, घसियारा मंडी और पूर्णागिरि विहार से शारदा घाट तक जाने वाले बरसाती नाले पर कई लोगों नें अतिक्रमण कर जल निकासी को अवरुद्ध कर दिया था। उन्होंनें बताया नाले के ऊपर तमाम लोगों नें अपने पक्के मकान, सीवर टैंक और स्लेब डालकर जल निकासी में अवरोध पैदा कर दिया था। उन्होंनें कहा अभी तक एक दर्जन अतिक्रमण को हटाया जा चुका हैं। उन्होंनें कहा जल निकासी के रास्ते में जो भी अवरोध सामने आएगा उसे तत्काल हटाया जाएगा, उन्होंनें कहा ये अभियान शारदा घाट तक चलाया जाएगा, जिसमे उन्होंनें दो से तीन दिन अभी और लगने की सम्भावना व्यक्त की हैं।