टनकपुर मे व्यापार मंडल ने जीएसटी से सम्बंधित बैठक का किया आयोजन, ए.सी. ने व्यापारियों को दी जीएसटी से सम्बंधित तमाम जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के पंचमुखी धर्मशाला मे नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे असिस्टेंट कमाडेंट अखिलेश शुक्ला ने व्यापारियों को सरकार द्वारा निर्धारित जीएसटी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा जो व्यापारी जीएसटी के दायरे मे आते हैं, वो अवश्य अपना रजिस्ट्रेशन कराये और जिन्होंने पहले करा लिया हैं वो समय से टैक्स का भुगतान करें।
व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे रोहताश अग्रवाल, भगवत सरन, कैलाश कलखुड़िया, संजय अग्रवाल, मयंक गर्ग, राकेश अग्रवाल, शाहिद हुसैन, राजीव आर्य, दीपक शारदा, अनुराग अग्रवाल, विनय अग्रवाल, जेसी परगाई, इशू अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, व्यापार मंडल के महामंत्री संजय पाण्डे, गिरीश वर्मा, अंकित अग्रवाल के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सदस्य, व्यापारी और सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।











