टनकपुर में विद्युत विभाग द्वारा ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में कैम्प का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओ का किया गया मौके पर ही निस्तारण
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को बिजली विभाग द्वारा ज्ञान खेड़ा के पंचायत भवन में एक दिवसीय शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे उपभोक्ताओ की विद्युत सम्बन्धी समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया गया। इस आशय की जानकारी उपखण्ड अधिकारी मयंक भट्ट से बुधवार की शाम प्राप्त हुई।
एसडीओ मयंक भट्ट नें बताया अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता के निर्देशन में विद्युत बिलों एवं अन्य विद्युत से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए आज ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे अधिकांश उपभोक्ताओ की समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंनें बताया बिल अधिक आने, विद्युत लोड घटाने और डिस्कनेक्ट कनेक्शनों को जोड़ने से सम्बंधित शिकायते कैम्प में दर्ज की गयी। जिनमे से 12 समस्याओं का कैम्प में ही समाधान किया गया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता डी के जोशी, अधिशाषी अभियंता बेगराज सिंह, उपखंड अधिकारी मयंक भट्ट और अवर अभियंता नरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।