38 वें राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र के काली नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी होगा आयोजन, जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

खबर शेयर करें -

38 वें राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र के काली नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी होगा आयोजन, जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

टनकपुर (चम्पावत)।उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र के काली नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी आयोजन होने जा रहा है, इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु चरण मंदिर स्थित काली नदी से बूम घाट तक विभिन्न तैयारियां तेजी से गतिमान है। गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर राफ्टिंग के आयोजन हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियां का निरीक्षण करते हुए 5 दिन में सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठुलीगाड़ से चरण मंदिर तक सड़क मार्ग की सफाई एवं पेंटिंग करने व मार्ग सुधारीकरण के निर्देश अधिशासी अभियंता पीआईयू ठूलीगाड़ को दिए। उन्होंने चरण मंदिर से काली नदी राफ्टिंग प्रस्थान स्थल तक पैदल मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत के निर्देश सहायक अभियंता कुमाऊँ मंडल विकास निगम को दिए।

इस कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी ने दोनों एजेंसियों को कार्यक्षेत्र में और अधिक मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों अधिकारियों को क्षेत्र में कैम्प करने के भई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि पीआईयू के अधिशासी अभियंता को सड़क की मरम्मत, मलवा सफ़ाई एवं सड़क सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बूम घाट जहाँ पर राफ्टिंग समाप्त होगी, उक्त क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को उक्त क्षेत्र में आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी टनकपुर को राफ्टिंग आयोजन हेतु किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा व कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकाश जोशी, ईई पीडब्ल्यूडी एमएस पलड़िया, पीआईयू आदर्श गोपाल, डीडीएमओ देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page