उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की बैठक में कब्रिस्तान मौजा टनकपुर के सुचारु प्रबन्धन हेतु प्रबंध समिति का हुआ गठन, शादाब अध्यक्ष और वकील बने सचिव।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की बैठक में कब्रिस्तान मौजा टनकपुर के सुचारु प्रबन्धन हेतु प्रबंध समिति का हुआ गठन, शादाब अध्यक्ष और वकील बने सचिव।

टनकपुर (चम्पावत)।संशोधित प्रस्ताव के पश्चात उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की बैठक में कब्रिस्तान मौजा टनकपुर के सुचारु प्रबन्धन हेतु सात सदस्यीय प्रबंध समिति का गठन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से शादाब अंसारी को अध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा सरबत जमाल उपाध्यक्ष, वकील अहमद सचिव, तौहिद आलम कोषाध्यक्ष, काशिफ अजीम, वकील रहमान जाकिर हुसैन को सदस्य चुना गया। प्रबन्ध समिति का कार्यकाल तीन वर्ष अथवा अग्रिम आदेशों तक रहेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page