टनकपुर में बरसात के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह, 10 बजे तक 13.92 फीसदी हुआ मतदान।

खबर शेयर करें -

मतदान – टनकपुर में बरसात के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह, 10 बजे तक 13.92 और 12 बजे तक 32.35 फीसदी हुआ मतदान।

टनकपुर /बनबसा (चंपावत)। विकास खंड चंपावत व बाराकोट में दूसरे चरण का मतदान जारी है, चंपावत विकास खंड के टनकपुर में बरसात के बीच मतदाता लगातार मतदान के केंद्रों में छाता ई रिक्शा या अन्य संसाधनों के माध्यम से पहुंच रहे है। फिलहाल चम्पावत विकास खंड के कुल 159 मतदान केंद्रों में फिलहाल मतदान शांति पूर्वक चल रहा है। सुबह 10 बजे तक चम्पावत विकास खंड मे 14.31 और बाराकोट विकास खंड मे 12.78 तथा दोपहर 12 बजे तक चम्पावत विकास खंड मे 32.35 तथा बाराकोट विकासखंड मे 30.11 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी सामने आ रही है। दोनों विकास खंडो मे 32.35 फीसदी मतदान हों चुका है।टनकपुर के सैलानीगौठ राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में भी बरसात के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव की सरकार निर्माण हेतु मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह व गांव के सर्वांगीण विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने हेतु अपना विजन भी मतदाता मीडिया के सामने खुल कर पेश कर रहे है।मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे जा रहे है। ताकि शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान हो सके। जबकि युवा मतदाता इनके ग्राम में लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था सही खेल की सुविधाओ की खेल मैदान सहित गांव की विकास को आगे ले जाने वाले प्रत्याशी को चुनने की बात कह रहे है। ताकि शिक्षा खेल को साथ ले वो गांव के विकास को आगे बड़ा सके। इसके अलावा मनिहारगोठ, आमबाग़, छीनीगोठ, नायकगोठ, गेंडाखाली, थ्वालखेड़ा, उचोलीगोठ, चंदनी, गढ़ीगोठ सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रो मे शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

Breaking News

You cannot copy content of this page