नगर पंचायत बनबसा परिसर मे चेयरमेन रेखा देवी व ईओ के नेतृत्व मे पंचायत के सफाई वाहनो की पूजा अर्चना के बाद चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान।
बनबसा (चम्पावत)। बुधवार को विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत बनबसा द्वारा अपने कार्यालय प्रागंण में नगर पंचायत के सफाई वाहनो की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व मे मिनी स्टेडियम बनबसा में समस्त सभासदो, कार्यालय कार्मिको, पर्यायवरण पर्यवेक्षको एवं पर्यायवरण मित्रो को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात मिनी स्टेडियम की सफाई करते हुए सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया। उपरोक्त सफाई अभियान 02 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, सभासद योगेश चंद, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप के अलावा पर्यायवरण सुपरवाईजर योगेश बेलवाल, ओमपाल बाल्मिकी, प्रमोद रत्नाकर के साथ-साथ समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।