चम्पावत – विभागीय अधिकारियों की प्रेस वार्ता में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा,दिसम्बर तक स्वाला में दोनों दिशाओं से सुचारु होगा यातायात- जिलाधिकारी 

खबर शेयर करें -

चम्पावत – विभागीय अधिकारियों की प्रेस वार्ता में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा,दिसम्बर तक स्वाला में दोनों दिशाओं से सुचारु होगा यातायात- जिलाधिकारी

चम्पावत – जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर जनपद के सभी प्रमुख विभागों ने बीते तीन माह में संचालित विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस वार्ताओं का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जनता तक विकास कार्यों की सटीक जानकारी पहुँचाना है।राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य को चार चरणों में प्रस्तावित किया गया है। इनमें मुख्य रूप से वॉटर सोर्स ट्रीटमेंट, आरसीसी वॉल निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम का सुधार, रिटेनिंग वॉल निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कार्य तेजी से प्रगति पर है और दिसम्बर माह तक स्वाला मार्ग दोनों दिशाओं से पूर्ण रूप से यातायात के लिए खुल जाएगा।

इस दौरान टीएचडीसी के विशेषज्ञ ने तकनीकी दृष्टि से अपने सुझाव प्रस्तुत किए और विशेषकर डेंजर जोन के क्राउन पार्ट से ट्रीटमेंट कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे भविष्य में भू-स्खलन जैसी समस्याओं से निपटा जा सके। बैठक में पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा संचालित सड़क निर्माण, मरम्मत एवं दुर्गम क्षेत्रों तक संपर्क मार्गों के विकास की अद्यतन जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जनपद के दूरस्थ एवं सीमांत गांवों में संपर्क मार्गों का विस्तार प्राथमिकता में है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक आवागमन सुगम बनाया जा सके।उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्गम इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण विकास की गति और तेज हो सके। कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में आलू बीज वितरण, लाल चावल उत्पादन, मौन पालन (मधुमक्खी पालन), जियो टैंक निर्माण और इंटीग्रेटेड फार्मिंग प्रणाली पर विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सारा योजना के अंतर्गत जनपद से 76 परियोजनाओं की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है, जिनमें से कालसन–भोलेश्वर परियोजना की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा।

वार्ता के दौरान जनपद में आपदा के दौरान हुई क्षति, राहत कार्यों और पुनर्निर्माण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जल संस्थान एवं जल निगम से जुड़े अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही जल स्रोतों के संरक्षण, पाइपलाइन रखरखाव और फील्ड स्तर पर निगरानी को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियों और जन मन योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया 2 सप्ताह के भीतर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समीप नशा मुक्ति केंद्र को प्रभावी रूप से सक्रिय किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने ग्राम्य विकास विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा मनरेगा, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक ग्राम सभा में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत में एक विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पठन संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं को ज्ञान से जोड़ना है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।वार्ता के दौरान पत्रकारों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं जनहित से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से उत्तर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है, इसलिए पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी हरिश कोहली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रेस मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page