शारदा रेंज की कार्यवाही में भारी मात्रा में चीड़ गुलिया बरामद, अवैध रूप से छिपाई गई भारी मात्रा में चीड़ गुलिया।

टनकपुर (चम्पावत)।शारदा रेंज अंतर्गत शारदा टापू द्वितीय बीट में नेपाल सीमा पर शारदा बैराज के नज़दीक नियमित गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से छिपाई गई भारी मात्रा में चीड़ (गुलिया) बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। तलाशी के दौरान 3 कट्ठों में लगभग 1.20 क्विंटल चीड़ गुलिया पाई गई, जिसे प्राथमिक जांच में नेपाल से अवैध तस्करी कर लाया जाना पाया गया। वन कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्त बरामद माल को कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की संगत धाराओं में वन अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की है। तस्करी में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा सीमा क्षेत्र में छापामारी एवं गश्त को और अधिक सख्त किया गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन उपज की अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई टीम में मोहन राम उपराजिक, मुनीश सिंह राणा वन दरोगा, रविन्द्र सिंह वन बीट अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह राणा वन दरोगा आदि मौजूद रहे।

