टनकपुर में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 35 समस्याएं हुई दर्ज, कई समस्याओं का मौके पर ही हुआ समाधान।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को टनकपुर में प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता व उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के संचालन में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस में 35 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, शेष समस्याओं को शासन स्तर पर भेजने की डीएम ने जानकारी दी।
मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया टनकपुर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 35 समस्याएं दर्ज हुई, जिनमें स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, बड़ी समस्याओं को शासन स्तर पर प्रेषित कर उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया इसके अलावा गुरुवार से बनबसा के सेना मैदान में होने वाली आर्मी भर्ती के बारे में चर्चा कर व्यवस्थाओं को पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा भर्ती से संबंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने बताया मार्च में शुरू होने वाले मा पूर्णागिरी मेले की सभी व्यवस्थाओं को 28 फरवरी तक पूरा किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी,पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, एसडीओ विद्युत मयंक भट्ट, सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, एसडीओ चम्पावत नेहा चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन, शारदा रेंज पूरन चंद्र जोशी, दोगाड़ी रेंज रमेश चंद्र जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, डॉ अमित कुमार, केएन कांडपाल, एई लक्ष्मण सिंह सामंत, संजीव भट्ट, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी, स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।