न्याय के मंदिर परिसर में दबंगई – खटीमा के कोर्ट परिसर में देखने को मिली गुंडागर्दी, गवाही देने आए दंपत्ति से सरेआम मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, महिला नें अपने साथ भी मारपीट किये जाने का लगाया आरोप।
➡️ कानून व्यवस्था पर उठ रहें है सवाल.
खटीमा (उधम सिंह नगर)। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न होनें से पीड़ित दंपत्ति नें न्याय के मंदिर की शरण ली, गवाही के दौरान कोर्ट परिसर में दबंगो का दुस्साहस देखने को मिला। जहाँ पीड़ित दम्पति के साथ न्यायालय परिसर में सरेआम मारपीट की गयीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित दम्पति के मुताबिक जब न्यायालय परिसर में भी दबंग गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे है तो आखिर हम न्याय के लिए जाएं तो कहाँ जाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खटीमा न्यायालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब न्यायालय में दायर वाद में गवाही देने आए स्थानीय दंपत्ति से सरेआम न्यायालय परिसर में कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। फ़िल्मी अंदाज में मारपीट से न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गयीं। न्यायालय में तैनात पुलिस कर्मी व अधिवक्ता हरकत में आए तब जाकर दंपत्ति को मारपीट कर रहे युवकों के चंगुल से बचाया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति ने न्यायालय से खटीमा कोतवाली पहुंच पुलिस को आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंप पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी जान को भी खतरा बताया है।
इस मामले में पीड़ित महिला अंकिता निमोरिया निवासी वार्ड नंबर 14 रेलवे स्टेशन रोड खटीमा जिला उधमसिंहनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खटीमा न्यायालय में अपने वाद अंकिता बनाम राज गौरव सोनकर मामले में अपने पति मनीष के साथ गवाही देने गई थी, इस दौरान न्यायालय से जैसे ही वह गवाही देकर अपने पति के साथ नीचे उतरी कुछ युवकों ने उसके पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमे उसके पति मनीष व उसे इस मारपीट के दौरान चोट आई है। कोर्ट में मौजूद पुलिस व अधिवक्ताओं ने उन्हें बमुश्किल मारपीट कर रहें युवकों से बचाते हुए सुरक्षित किया।
इस मामले में पीड़ित महिला अंकिता ने राज गौरव सोनकर व उसके साथी मनीष ऐरी, रोहित चौधरी, मानस बत्रा, रंजीत सिंह उर्फ मल्ली व अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा खटीमा कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है। साथ ही उक्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जबकि पीड़ित महिला अंकिता के पति मनीष निमोरिया ने उक्त लोगो से जान का खतरा बता सुरक्षा की पुलिस प्रशासन से मांग की है।
इस प्रकरण में खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने न्यायालय परिसर में मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने की बात कही है। साथ ही मारपीट के वीडियो व उक्त घटना की जांच कर विधि अनुसार कार्यवाही करने का भरोसा जताया है। फिलहाल खटीमा न्यायालय परिसर में दंपत्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है। चर्चाओं के मुताबिक न्यायालय परिसर में ही अगर आदमी सुरक्षित नही तो आखिर आमजन की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है। लोगों नें कहा इस तरह की सरेआम गुंडागर्दी पर स्वयं न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए। फिलहाल एक तरफ जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा जहां जिले में कानून का इकबाल कायम करने को कभी नशा तस्करों का इनकाउंटर तो कभी आरोपी के घरों को जमींदोज कर कानून का खौफ पैदा करने के प्रयास कर रहे है।लेकिन न्याय के मंदिर खटीमा न्यायालय परिसर में सरेआम गवाही देने आए दंपत्ति से मारपीट प्रकरण को कानून को दिन दहाड़े मुंह चिढ़ाने की घटना के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि जिले के एसएसपी खटीमा की इस वारदात उपरांत कानून का मखौल उड़ाने वालों लोगो के खिलाफ क्या एक्शन लेते है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा, अलबत्ता न्याय के मंदिर में पीड़ित अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेगें या नहीं ये एक बड़ा सवाल है।