त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन: चंपावत में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 65.59% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।
चम्पावत। जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान आज विकास खंड लोहाघाट एवं पाटी में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई। मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चला।
मतदान प्रतिशत की प्रगति इस प्रकार रही:
सुबह 10 बजे तक: कुल 12.78% मतदान हुआ — लोहाघाट में 13.28%, पाटी में 12.28%।
दोपहर 12 बजे तक: कुल मतदान 28.83% — लोहाघाट में 30.17%, पाटी में 27.50%।
दोपहर 2 बजे तक: कुल 43.08% मतदान — लोहाघाट में 44.66%, पाटी में 41.73%।
शाम 4 बजे तक: मतदान बढ़कर 55.75% तक पहुंचा — लोहाघाट में 58.03%, पाटी में 53.80%।
अंतिम मतदान प्रतिशत: दोनों विकास खंडों में कुल 65.59% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया — लोहाघाट में 67.69%, पाटी में 63.50%।*
जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियाँ संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर पहुंच रही हैं, जहाँ बैलेट बॉक्सों एवं चुनाव सामग्री का विधिवत संकलन किया जा रहा है।