भारत नेपाल सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च का किया गया संचालन।
टनकपुर / बनबसा। हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना को देखते हुए सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के निर्देशन में सीमांत क्षेत्र के विभिन्न समवाय बूम, बनबसा एवं धनुषपुल के कार्यक्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च एवं फ्रिस्किंग/चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया, जिसके अंतर्गत सीमांत क्षेत्र से आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों एवं सामग्रियों की सघन जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से विशेष पूछताछ की गई। बनबसा, गढ़ीगोठ बाजार में फ्लैग मार्च का आयोजन भी किया गया ताकि स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया जा सके एवं उन्हें यह विश्वास दिलाया जा सके कि एसएसबी/सुरक्षा बल पूरी सतर्कता एवं तत्परता से कार्य कर रही हैं। इस दौरान एसएसबी कैंप बूम से निरीक्षक संजय सिंह, बनबसा से सुरेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट तथा धनुषपुल से निरीक्षक कमलेश कुमार अपने-अपने समवाय के बलकर्मियों के साथ मौजूद रहे। अभियान में स्थानीय पुलिस के अधिकारी एवं जवान भी सम्मिलित रहे, जिन्होंने मिलकर सीमांत क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सराहनीय भूमिका निभाई। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सीमांत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि न हो तथा नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।

