राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में आयोजित होने वाले राफ्टिंग प्रशिक्षण का एसडीएम आकाश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। आगामी राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में आयोजित होने वाले राफ्टिंग प्रशिक्षण का एसडीएम आकाश जोशी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए।
सोमवार को एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता पीआईयू ठूलीगाढ़ एवं कनिष्ठ अभियंता कुमाऊँ मंडल विकास निगम की संयुक्त टीम ने टनकपुर जौलजीवी मार्ग पर चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया पीआईयू ठूलीगाढ़ को टीजे रोड की मरम्मत, मलवा सफ़ाई, एवं सड़क सुधारीकरण के निर्देश दिए गए । साथ ही चरण मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए गए । उन्होंनें कहा सभी कार्य एक सप्ताह में पूरे किये जाने है, जिसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।