निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन ने मुख्य बाजार में अपने समर्थको के साथ किया जनसम्पर्क, जीत का किया दावा।
टनकपुर (चम्पावत)। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोकनी शुरू कर दी है। आजाद उम्मीदवार नासिर हुसैन ने अपने समर्थको के साथ मुख्य बाजार में रैली निकालकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन ने कहा उन्हें नगर के सभी लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। वो क्षेत्र के सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत और सार्वजनिक तौर पर मिल कर आशीर्वाद दिए जाने का आह्वान कर रहें है, जो उन्हें मिल भी रहा है। उन्होंनें बताया वो वर्षों से क्षेत्र की जनता के सुख दुःख के भागीदार बनते आये है, जिसका उन्हें चुनाव के दौर में अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंनें कहा क्षेत्र की जनता के सहयोग से हम जीत दर्ज करने जा रहे है।