टनकपुर में चोरों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, टनकपुर खटीमा हाइवे पर धर्मकांटे पर खड़ी गाड़ियों की बैटरी, डीजल और अन्य सामानों की हुई चोरी, पीड़ितों नें पुलिस को सौपी तहरीर।
➡️ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई चोरी की वारदात.
➡️ कार से आये चोर, चेहरे में लगी नकाब, चोरी करनें के बाद हुए फरार.
➡️ तहरीर मिलने के बाद पुलिस अलर्ट, मामले की जाँच में जुटी.
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की रात अज्ञात चोरों नें लगभग आधा दर्जन वाहनों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया, हाईटेक चोर कार में सवार होकर आये, और वाहनों के ताले तोड़कर बैटरी, डीजल और अन्य कीमती सामान चोरी करने के बाद फरार हो गये, चोरो नें अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरों को नकाब से ढका था, समूचा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट में जुट गयीं है, पुलिस के मुताबिक चोर जल्द ही उनकी गिरफ्त में होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोरों नें टनकपुर खटीमा हाइवे पर धर्मकांटे के नजदीक खड़े वाहनों को अपना निशाना बना लिया। चोरो नें जेसीबी सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों के ताले तोड़कर बैटरी, डीजल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इस मामले में मो0 जफ़र, गजेंद्र सिंह पाल और चंदन प्रसाद नें टनकपुर कोतवाली में तहरीर सौप कर चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयीं है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा।