टनकपुर में ड्रग्स इंस्पेक्टर की अगुवाई में किया गया मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण, छः मेडिकल स्टोर्स में पायी गयी खामियां, मचा हड़कंप।
टनकपुर (चम्पावत)। जिला अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश एवं एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन में बुधवार की देर शाम टनकपुर में ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज के नेतृत्व में एएनटीएफ व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दवाओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसके चलते दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीम नें लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। जिनमे एक मेडिकल स्टोर से औषधि के नमूने कलेक्ट किये गये।
ड्रग्स इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार नगर के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तीन मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी नहीं पाए गए साथ ही दो मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गयी, और एक मेडिकल स्टोर से दवा के नमूने कलेक्ट किये गये।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश व उपजिलाधिकारी के मार्गदर्शन में टनकपुर के मेडिकल स्टोर्स पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंनें बताया तीन मेडिकल स्टोर महादेव, हिमालयन व ओली मैडिकल स्टोर में सीसीटीवी नहीं पाए गये। इसके अलावा महादेव व ओली मेडिकल में अनियमितता पाई जाने पर लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति की गयी है। उन्होंनें बताया शुभम मेडिकल स्टोर से तीन औषधियों के नमूने एकत्र किए गए।
इस दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुसांई, उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी, कांस्टेबल गुरजीत सिंह, एएनटीएफ से सूरज, उमेश राज, गणेश बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।