साहस का परिचय – टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के गेंडाखाली नं 01 के कॉजवे से बहने वाले बरसाती नाले के तेज बहाव मे यूपी का यात्री बहा, गांव के युवाओं ने बचाया, ग्रामीण कर रहें है युवाओं की सराहना।
टनकपुर (चम्पावत)। तीन दिन से लगातार हों रही मूसलाधार बारिश ने आफत मचा कर रख दी हैं, जिससे बरसाती नाले पूरी तरह उफान पर हैं। गेंडाखाली नं 01 के कॉजवे से होकर बहने वाले बरसाती नाले के तेज बहाव मे मंगलवार को एक यूपी का यात्री बहने लगा, जिसे गांव के महेन्द्र, निखिल सहित अन्य युवाओ ने साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम मे डालकर बचा लिया। जिसकी ग्रामीण जमकर सराहना कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक यात्री जिसका नाम राम प्रसाद निवासी लखनऊ उत्तरप्रदेश बताया जा रहा हैं, गेंडाखाली नं 01 के बरसाती नाले के तेज बहाव मे बहने लगा, जिसे गांव के महेन्द्र, निखिल, रविन्द्र सिंह, विजेंद्र, नवीन कुमार सहित अन्य युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम मे डालकर बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला, जिसकी सभी ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए एक यात्री की जान बचायी हैं।











