विडंबना – नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय आवासीय बालक छात्रावास के सामने लगते गंदगी के ढेर स्वच्छ भारत मिशन अभियान कों लगा रहें हैं पलीता, आस पास के लोगों का जीना हुआ मुहाल।
टनकपुर (चम्पावत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय आवासीय बालक छात्रावास के सामने लगते गंदगी के ढेर से छात्रावास सहित आसपास के लोगों कों भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा हैं। एक ओर जहाँ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान कों सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, विशेष स्वच्छता अभियान सहित तमाम कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं, वहीं टनकपुर के नगर पालिका क्षेत्र में इस अभियान कों मानो पलीता लग रहा हो। हालांकि नगर पालिका द्वारा इसे डंपिंग जोन बताकर सुबह दो घंटे के भीतर वहाँ से प्रतिदिन कूड़ा हटाने का दावा किया जा रहा हैं, लेकिन ये नजारा शुक्रवार की दोपहर का हैं, जो तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा हैं, जिसके समय का धूप के डायरेक्शन से सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता हैं, बाकी जनाब तस्वीरें झूठ नहीं बोला करती।
शारदा घाट टनकपुर
आपको बता दे वर्तमान समय में उत्तर भारत का सुविख्यात मां श्री पूर्णागिरि मेला अपने पूरे यौवन में हैं, प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री मां श्री पूर्णागिरि दरबार में धार्मिक यात्रा के पहले पड़ाव टनकपुर से होकर गुजरते हैं। ये कूड़े का ढेर उसी स्थान के नजदीक देखा जा सकता हैं जो तीर्थयात्रियों की नजरों में मेला टंकी के नाम से प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा गंदगी का एक और नजारा शारदा घाट स्थित शनि मंदिर के नीचे भी देखा जा सकता हैं जहाँ से गुजरकर हजारों तीर्थयात्री पवित्र शारदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रस्थान करते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पारा ऊपर चढ़ने लगा हैं, गंदगी के कारण मच्छर, मक्खीयों नें जीना मुश्किल कर दिया हैं, उन्होंनें कहा अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में संक्रामक रोगों की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंनें साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने, नाले नालियों की तली छाड़ सफाई किये जाने, समय समय पर कीटनाशकों, स्प्रे और गैमेक्सीन का छिड़काव किये जाने की मांग की हैं।
धामी मैडम के आने से पहले का नजारा
मैडम के आने के बाद का नजारा
बताते चले आज शनिवार कों सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का आवासीय छात्रावास में प्रोग्राम होनें के कारण यहाँ की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की गयीं हैं, जिसका नजारा तस्वीरों में भी देखा जा सकता हैं।