तीर्थयात्रियों की मदद को पत्रकार विनोद पाल भी बढ़ा रहे है हाथ, तीर्थयात्री के बैग को सकुशल वापिस कराने मे निभाई अहम भूमिका, इससे पहले भी मेला क्षेत्र मे करते रहे है तीर्थयात्रियों की मदद।
टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि धाम मे यूपी के जिला बरेली के एक तीर्थयात्री का बैग टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग मे किसी टैक्सी से रास्ते मे कही गिर गया था। जिससे तीर्थयात्री परेशान होकर टनकपुर लौटा और उसने अपनी व्यथा पत्रकार विनोद पाल को बताई। जिसके बाद उसका समाधान हुआ।
विनोद पाल ने बताया शनिवार को अंकित कटियार निवासी बड़ा बाजार गुलाब नगर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का बैग टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग मे कही गिर गया था, तमाम व्हाट्सप्प ग्रुपों मे सूचना डाली गयी। जिसके बाद चालक शुभम विश्वकर्मा ने रास्ते मे बैग मिलने की सूचना देकर टनकपुर पहुंचाया। उसके बाद बैग तीर्थयात्री के हवाले किया गया। तीर्थयात्री ने टैक्सी यूनियन और पत्रकार विनोद पाल का आभार जताते हुए अपनी धार्मिक यात्रा की पुनः शुरुआत की।