राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा टनकपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विकास रहें मैन ऑफ़ द सीरीज के विजेता।

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा टनकपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विकास रहें मैन ऑफ़ द सीरीज के विजेता।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें अंडर 18 एवं अंडर 14 बालको की 12 टीमों नें प्रतिभाग किया।मैन ऑफ़ द सीरिज के विजेता विकास पांडे रहें।

कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 18 में टीम पहाड़ी विष्णुपुरी कॉलोनी ने प्रथम स्थान तथा थंडर स्ट्राइकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में प्रथम स्थान विवेकानंद शाखा नायक गोठ तथा शिवाजी शाखा टाइटन बोरागोठ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका नगर के शारीरिक प्रमुख मनीष कलोनी तथा पवन ने निभाई।

इस अवसर पर नगर कार्यवाहक जगदीश सिंह बोरा ने मैन ऑफ द सीरीज के विजेता विकास पांडे के नाम की घोषणा की। नगर प्रचारक कमलेश ने प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल सुनाया। रोहताश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में नगर संघ चालक डॉ देवी दत्त जोशी, सह नगर संघ चालक जगदीश जोशी के अलावा दीपक पाठक तपन गढकोटी, शैलेंद्र, सुनील, हिमांशु, समीर, मनीष आदि उपस्थित रहे। डॉ देवी दत्त जोशी ने बताया कबड्डी कम खर्चे में होनें वाला साहस का खेल है। जिससे शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है।

Breaking News

You cannot copy content of this page