कैलाश मानसरोवर यात्रा का होने जा रहा है भव्य आगाज, मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर मे 04 जुलाई को पहुंचेगा पहला दल, कुमाऊं मण्डल विकास निगम की तैयारियां जोरो पर, स्वागत की हो रही है भव्य तैयारियां।
➡️ मुख्यमंत्री की विधानसभा से मान सरोवर यात्रियों के गुजरेँगे पांच दल.
➡️ चार जुलाई को टनकपुर पहुंचेगा पहला दल, पांच जुलाई को भव्य स्वागत के बाद यात्रा का होगा शुभारम्भ.
➡️ सीएम की विधानसभा के टनकपुर मे 86 लाख की धनराशि से पर्यटक आवास गृह का हो रहा है कायाकल्प.
➡️ आठ अगस्त को टनकपुर पहुंचेगा तीर्थयात्रियों का पांचवा दल.
➡️ हर हर महादेव के जयकारों से गूंजेगी मुख्यमंत्री की विधानसभा.
टनकपुर (चम्पावत)। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की शानदार पहल पर जुलाई माह के प्रथम सप्ताह मे मानसरोवर यात्रा का आगाज होने जा रहा है। चार जुलाई को तीर्थयात्रियों का पहला दल टनकपुर के केएमवीएन के शारदा पर्यटक आवास गृह पहुंचेगा, जिसका भव्य स्वागत कर पाँच जुलाई को मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर रवाना किया जाएगा। स्वागत समारोह टीआरसी टनकपुर मे किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए केएमवीएन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारिया की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसरोवर यात्रियों का पहला दल 30 जून को दिल्ली पहुंचेगा, एक जुलाई को उनका पासपोर्ट, बीजा मेडिकल कैम्प, दो जुलाई को मेडिकल आईटीबीपी बेस हॉस्पिटल, तीन जुलाई को एमईए ब्रीफिंग के बाद 04 जुलाई की सुबह लगभग छः बजे दल टनकपुर के लिए प्रस्थान कर शाम पांच बजे पर्यटक आवास गृह टनकपुर पहुंचेगा। रात्रि विश्राम के पश्चात 05 जुलाई को दल मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा। जिसके भव्य व दिव्य स्वागत की तैयारियां केएमवीएन द्वारा की जा रही है। वही सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पर्यटक आवास गृह के भवनों का 86 लाख की धनराशि से जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किये जाने की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।
पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया केएमवीएन के अधिकारियों से प्राप्त आदेशों के तहत टनकपुर के पर्यटक आवास गृह मे 04 जुलाई को मानसरोवर यात्रियों का पहला दल पहुंचेगा, उसके बाद आठ जुलाई को दूसरा 12 जुलाई को तीसरा 04 अगस्त को चौथा और 08 अगस्त को पांचवा दल पहुंचेगा, मान सरोवर यात्रा के पश्चात पांचो दलों की वापसी अल्मोड़ा के रास्ते से होंगी।
बताते चले मुख्यमंत्री की शानदार पहल से मानसरोवर यात्रा का एक बार फिर से भव्य तरीके से आगाज होने जा रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ ही साहसिक, प्राकृतिक सहित अन्य पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीदें बलवती हो रही है। साथ ही इस क्षेत्र को पर्यटन के हब मे विकसित किये जाने की सीएम की योजना इस क्षेत्र मे रोजगार के नये आयाम स्थापित किये जाने का मापदंड स्थापित करने मे मददगार होंगी, जो आने वाले समय मे पलायन रोकने मे महत्वपूर्ण सम्भावनाओ को बल देने का सशक्त माध्यम साबित हो सकती है।