बनबसा में सत्यापन के बिना मकान में किरायेदार रखना मकान मालिको को पड़ा भारी, 02 मकान मालिको के विरूद्ध की गयी 20/हजार रू0 की चालानी कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

बनबसा में सत्यापन के बिना मकान में किरायेदार रखना मकान मालिको को पड़ा भारी, 02 मकान मालिको के विरूद्ध की गयी 20/हजार रू0 की चालानी कार्यवाही।

बनबसा (चम्पावत)। शुक्रवार को बनबसा में बगैर सत्यापन के किराएदारों को रखना मकान मालिकों को भारी पड़ गया । जांच के दौरान पुलिस टीम ने बगैर सत्यापन के पाए गए किराएदारों के चलते दो मकान मालिकों का बीस हजार रुपए का चालान किया । इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो/ रेहड़ी/ फल/ठेली लगाने वाले व्यक्तियों/ मजदूरों आदि का सत्यापन अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक सत्यापन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके तहत बनबसा में आज शुक्रवार को सत्यापन अभियान का शुभारंभ किया गया ।

बनबसा पुलिस ने बताया सत्यापन अभियान के पहले ही दिन दो किरायेदार बगैर सत्यापन के पाए गए । जिनके मकान मालिकों का बीस हजार रुपए का चालान कर भविष्य में किराएदारों का सत्यापन कराए जाने की हिदायत दी गई । पुलिस के अनुसार भारत नेपाल सीमा के बनबसा में सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Breaking News

You cannot copy content of this page