खटीमा – भाजपा कार्यकर्ताओं नें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
खटीमा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के दसवें प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया । भारत को विश्व मानचित्र में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाले अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जीवन सिंह धामी एवं संचालन जिला महामंत्री सतीश गोयल ने किया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के सिद्धांतों का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने एवं एकजुटता का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में सुशासन दिवस कार्यक्रम के संयोजक मनोज वाधवा सहसंयोजक सचिन रस्तोगी एवं राहुल चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा नेत्री अंजू देवी, अमित कुमार पांडे, सतीश भट्ट, जिला संयोजक रमेश जोशी रामू, भारती, मानस बत्रा, महेंद्र ठाकुर, तरुण ठाकुर, कामिल खान, संतोष अग्रवाल, हाफिजुर रहमान, विजय गुप्ता, रेनू भंडारी, अमित चिलकोटी, राजेश गुप्ता, नीरज रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, रवि सक्सेना, सिद्ध गुप्ता, करण यादव, नवल वाल्मीकि, अनुपम सिंह, दीपक सामंत, अमित अग्रवाल, किशन सिंह, नीलू गुप्ता, मंजू बिष्ट, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विमला बिष्ट, गंभीर सिंह धामी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।