खटीमा – सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद, तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी।

खबर शेयर करें -

सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद, तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी।

खटीमा। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी SSB के नेतृत्व में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एसएसबी और खटीमा कस्टम टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

गुप्त सूचना के अनुसार नेपाल से लाकर प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप मेलाघाट में एक घर में छुपाकर रखी गई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां 30 किलोग्राम के 45 बैग (कुल 1350 किलोग्राम) प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया गया। बरामद माल को वैधानिक कार्रवाई के लिए खटीमा कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

यह खेप नेपाल से भारत लाकर मेलाघाट क्षेत्र में संग्रहित की गई थी, जिसे आस-पास के बाजारों में सप्लाई करने की योजना थी। सशस्त्र सीमा बल के अथक प्रयासों से तस्करों के इस मंसूबे को विफल कर दिया गया। यह अभियान सीमांत क्षेत्र को तस्करी, भय और अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य की दिशा में एसएसबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अभियान के दौरान एसएसबी टीम का नेतृत्व समवाय प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक परवेज़ अहमद, मुख्य आरक्षी सुभाष चंद्र, परिवेश, भूपेंद्र, गार्दीन, कुमारी अंकिता, सोनू, निशा प्रधान, सुधीर, अनु मलिक सहित अन्य टीम सदस्य भी मौजूद रहे।

कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि एसएसबी तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के इस प्रभावशाली अभियान से न केवल तस्करी पर रोक लगी है, बल्कि सीमांत क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया है।

Breaking News

You cannot copy content of this page