त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – बुलंद हौसलो के साथ जिला पंचायत सदस्य पद टनकपुर 08 के लिए किरन देवी ने भरी हुंकार, कलम दवात के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विकास की नई सोच को आगे बढ़ाने की करी अपील।

खबर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – बुलंद हौसलो के साथ जिला पंचायत सदस्य पद टनकपुर 08 के लिए किरन देवी ने भरी हुंकार, कलम दवात के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विकास की नई सोच को आगे बढ़ाने की करी अपील।

टनकपुर (चम्पावत)। त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार इस समय अपने पूरे यौवन पर है, अपनी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है, मतदाताओ को लुभावने वादों से रिझाया जा रहा है। ऐसे मे एक युवा शिक्षिका, कर्मठ व जुझारू जिला पंचायत सदस्य पद की निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य, जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच मे है, उनका साफ कहना है कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि समाज सेवा है। उनकी दूरगामी विकास परक सोच के चलते जनता का अपार समर्थन भी उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है।

जिला पंचायत क्षेत्र 08 टनकपुर से सदस्य पद की प्रत्याशी किरन देवी ने कहा उनका मुख्य एजेंडा विकास है जिसके लिए उन्होंने अपना 11 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है, जिसको लेकर वो मतदाताओं के बीच जा रही है, और क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त किरन देवी ने कहा जीतने के बाद समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य किया जाना उनकी प्राथमिकता मे शुमार है।

Breaking News

You cannot copy content of this page