कोतवाली पुलिस ने टनकपुर में दो पहिया वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाकर 14 वाहनों पर की कार्यवाही, वसूला जुर्माना।

खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस ने टनकपुर में दो पहिया वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाकर 14 वाहनों पर की कार्यवाही, वसूला जुर्माना।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 14 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वाहन को सीज किया, वही दो हजार का जुर्माना वसूला। नौ वाहनों के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई। इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस से मंगलवार की शाम छः बजे प्राप्त हुई ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा एमवी एक्ट की शर्तों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एसपी अजय गणपति, के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में रविवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भारत नेपाल सीमा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस, रेट्रो साइलेंसर करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई । भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से सवारी ले जा रहे दो पहिया वाहनों की चैकिंग कर थाना कोतवाली टनकपुर द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 मोटर साईकिल एमवी एक्ट के तहत सीज की गई, तथा 09 वाहनो का चालान कर न्यायालय प्रेषित किया गया एवं 4 वाहनों का चालान कर 2000/-₹ का संयोजन वसूला गया ।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक पूरन सिंह , अपर उपनि बुध्दिबल्लभ, हेड कांस्टेबल लाल बाबू, कां दिनेश, कां अनिल गुप्ता, सुरेंद्र नाथ, सुरेश प्रसाद और कांस्टेबल श्याम लाल मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page