कोतवाली पुलिस नें टनकपुर चम्पावत हाइवे पर किरोड़ा पुल के नजदीक दो बाईक सवारो के कब्जे से 811 ग्राम चरस बरामद कर किया गिरफ्तार, बाईक को किया सीज
टनकपुर (चम्पावत)। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम नें 811 ग्राम चरस बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस कप्तान अजय गणपति के आदेश, सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में नशा तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं, इसी अभियान के तहत पुलिस टीम नें टनकपुर चम्पावत हाइवे पर किरोड़ा पुल के नजदीक दो बाईक सवारो 41 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गगशिर थाना टनकपुर जनपद चंपावत एवं 32 वर्षीय तेज सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम निगाली चौकी ठुलीगाढ़ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत के कब्जे से 811 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त बाईक संख्या UK03A – 1778 को सीज किया गया। पुलिस नें दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में व0 उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार, हेड कांस्टेबल लालबाबू, कानि0 05 नासिर और का0 देवराज सिंह मौजूद रहें।