लीगेसी वेस्ट निस्तारण – टनकपुर डंपिंग स्थल पर लगी आग पर त्वरित कार्रवाई; जनपद में लिगेसी वेस्ट निस्तारण परियोजनाओं को राज्य स्तरीय समिति की मंज़ूरी, अन्य माध्यमो से भी होंगी निगरानी, जल्द होगा कूड़ा निस्तारण।
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा नदी के तट और मस्जिद के नीचे कूड़े का डंपिंग जोन जहाँ नगर वासियों व मेला तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है, वहीं नगर पालिका व स्थानीय प्रशासन के लिए भी यह जी का जंजाल बना हुआ है, हालांकि इस अव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया तेज होने की सम्भावना जताई जा रही है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर दीपक बुढलाकोटी ने बताया कि टनकपुर डंपिंग स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा कूड़े में लगाई गई आग की जानकारी मिलते ही नगरपालिका प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। प्रातःकाल ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से किसी प्रकार की बड़ी हानि की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्थल पर निगरानी बढ़ाने तथा आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी द्वारा भी मौके पर पहुंचकर डंपिंग स्थल की स्थिति का निरीक्षण किया गया तथा अधिशासी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

➡️ क्या हों रहा है जनपद में कूड़ा निस्तारण के लिए….
जनपद में लीगेसी वेस्ट निस्तारण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत भरत त्रिपाठी ने बताया कि ‘स्वच्छ भारत मिशन 2.0’ के तहत लीगेसी वेस्ट निस्तारण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं हेतु धन आवंटन पर विचार-विमर्श किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में गठित State High Powered Committee (SHPC) की बैठक दिनांक 31.10.2025 को आयोजित की गई। बैठक में जनपद चंपावत के टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट नगर निकायों द्वारा प्रस्तुत लीगेसी वेस्ट निस्तारण के प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इन प्रस्तावों की स्वीकृति से जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को गति मिलेगी तथा वैज्ञानिक पद्धति से अपशिष्ट निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।
➡️ क्या है स्वीकृत प्रस्तावों का विवरण….
➡️ नगर पालिका परिषद्, टनकपुर में लीगेसी वेस्ट की कुल मात्रा 11,223.47 मीट्रिक टन,उपचार एवं निस्तारण की प्रस्तावित लागत: ₹76.34 लाख.
➡️ नगर पालिका परिषद्, लोहाघाट में लीगेसी वेस्ट की कुल मात्रा 13,648.08 मीट्रिक टन, उपचार एवं निस्तारण की प्रस्तावित लागत: ₹117.01 लाख.
➡️ नगर पालिका परिषद्, चम्पावत में लीगेसी वेस्ट की कुल मात्रा 10,731.00 मीट्रिक टन, उपचार एवं निस्तारण की प्रस्तावित लागत: ₹77.77 लाख….. बताया जा रहा है इन तीनों प्रस्तावों को स्वीकृति प्राप्त होने से जनपद चंपावत में वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं लीगेसी वेस्ट निस्तारण कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा।
बताते चले टनकपुर के बैराज ओल्ड मार्ग पर लगे कूड़े के ढेर को हटाने के लिए स्थानीय लोगो, सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर मांग की जाती रही है, जनहित और जनसरोकारों को लेकर पत्रकारिता करने वाले मीडिया कर्मियों व संस्थानों द्वारा भी लगातार इस समस्या को प्रमुखता से विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाने में सेतु का कार्य किया जाता रहा है, ताकि सूबे के मुखिया की विधानसभा टनकपुर स्वच्छता के लिए आदर्श टनकपुर की मिशाल कायम कर सके। प्रशासन द्वारा इसके निस्तारण के जो आंकड़े दिए गए है अगर वास्तव में समय रहते उन पर कार्य हों तो एक बड़ी समस्या का समाधान हों सकता है।

